Two Bike Collision Injures Three Near Chaita Village दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, एक पटना में भर्ती, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTwo Bike Collision Injures Three Near Chaita Village

दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, एक पटना में भर्ती

केसपा-टिकारी मुख्य मार्ग के चैता गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर है और उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों को अनुमण्डलीय अस्पताल, टिकारी लाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 13 Sep 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, एक पटना में भर्ती

केसपा-टिकारी मुख्य मार्ग के चैता गांव के समीप दो बाइक की टक्कर से तीन लोग घायल हो गये। घटना में एक घायल की हालत चिंताजनक है। घायलों को डायल 112 व स्थानीय लोगों की मदद से अनुमण्डलीय अस्पताल, टिकारी लाया गया। तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गया रेफर कर दिया गया। एक घायल की पहचान अलीपुर ग्राम निवासी उदय प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई जिसका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है। अलीपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राम सुभग सिंह ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। दूसरी ओर, पंचानपुर थानाक्षेत्र के तेतारपुर गांव में निजी विद्यालय का चारपहिया वाहन सड़क किनारे बिजली के खम्भे से जा टकराया।

हालांकि उस समय कोई भी स्कूली बच्चे सवार नहीं थे। चालक के नियंत्रण खो देने से सड़क किनारे लगी बिजली के खम्भे से जा टकराई। टक्कर से बिजली का खम्भा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।