ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में सर्पदंश से बारह वर्षीया लड़की की मौत

शेरघाटी में सर्पदंश से बारह वर्षीया लड़की की मौत

शेरघाटी। निज संवाददाता, र्पदंश के बाद उसने उसी कमरे में चौकी पर सोई अपनी मां को हाथ में दर्द होने की बात बताई। उसे रात में ही इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत...

शेरघाटी में सर्पदंश से बारह वर्षीया लड़की की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 18 Sep 2020 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शेरघाटी के शेखपुरा मुहल्ले में सर्पदंश से बारह साल की एक लड़की की मौत हो गई। मौत की शिकार बनी बच्ची की पहचान रामकुमार यादव की पुत्री कंचन कुमारी के रूप में हुई है। बुधवार की आधी रात को यह हादसा तब हुआ जब बच्ची एक कमरे में जमीन पर सोई थी। सर्पदंश के बाद उसने उसी कमरे में चौकी पर सोई अपनी मां को हाथ में दर्द होने की बात बताई। उसे रात में ही इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान घर के उसी कमरे में गेहुंवन सांप भी मिला, जिसे मार डाला गया। इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया। चीख-पुकार सुन कर पड़ोस के लोग भी दौड़े। मौत का शिकार बनी बच्ची की छोटी बहन काजल ने बताया कि वह भी चौकी पर ही सोई थी, मगर आधी रात में बिजली कटने के बाद गर्मी के कारण वह नीचे जमीन पर सो गई थी। पड़ोसियों का कहना है कि ऑटो रिक्शा चलाकर जीविका अर्जित करने वाले रामकुमार यादव ने तीन साल पूर्व ही नया घर बनाया था। परिजनों की सूचना पर पहुंची शेरघाटी थाने की पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा है। सर्पदंश की एक अन्य घटना में समोदबीघा गांव के गोरा राम को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें