महकार के नई बाजार से खड़ी ट्रक गायब
महकार थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास एक ट्रक की चोरी हो गई। ट्रक मालिक रंजीत कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि ट्रक जहानाबाद की ओर ले जाया...

महकार थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास लाइन होटल पर पांच माह से खड़ी ट्रक की चोरी हो गई। इसकी जानकारी ट्रक मालिक को मंगलवार की सुबह लगी। जिसके बाद ट्रक मालिक रंजीत कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ महकार थाना में ट्रक चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी की घटना के बाद पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो पता चला के ट्रक जहानाबाद के मखदुमपुर तिरा वीरा के रास्ते ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टेक्निकल सेल के सहयोग से ट्रक के रिकवरी करने में जुटी है। हालांकि पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में महकार थानाध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। कुछ सुराग हाथ लगा है। जल्द ही मामले का उद्भेन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।