ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाआजादी के लिए शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धाजंली

आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धाजंली

आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धाजंली गया। प्रधान संवाददाता 13 अगस्त...

आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धाजंली
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 13 Aug 2022 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को दी श्रद्धाजंली

गया। प्रधान संवाददाता

13 अगस्त 1942 को गया के कोतवाली में तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हुए वीर सपूतों को शनिवार को श्रद्धाजंली दी गई। कोतवाली स्थित शहीद स्मारक और धामी टोला स्थित कैलाश राम के स्मारक पर मोमबत्तियां जलायीं गईं। उनके कृतियों को याद किया गया। 13 अगस्त 1942 को विश्वनाथ माथुर, श्याम भारद्वाज और डोमन प्रसाद के नेतृत्व में कॉटन जूट मिल से मजदूरों को जुलूस निकला था। कोतवाली थाना पर यूनियन जैक का उतारने के लिए चढ़े कैलाश राम, जगन्नाथ मिश्रा और मुई राम को गोली मार दी गई। तीनों ने देश की आजादी के लिए शहादत दी। शनिवार को श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता मसूद मंज़र, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, अधिवक्ता अंकुश बग्गा, बनारस से आए हुए परमानंद जुनेजा, मनोज कुमार लक्ष्मण बरनवाल, मोहम्मद अफजल आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें