ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशहीदों के सम्मान में निकली गयी तिरंगा यात्रा

शहीदों के सम्मान में निकली गयी तिरंगा यात्रा

3 घंटे में16 किलोमीटर पैदल चल पुनाकला से समाहरणालय पहुंची यात्रा

शहीदों के सम्मान में निकली गयी तिरंगा यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 23 Jan 2019 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

उरी हमले में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी एवं शहीद जवानों की याद में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा परैया प्रखंड के पुनाकला गांव से निकलकर गया कलेक्ट्रेट के समक्ष समाप्त हुयी। 100 मीटर लंबे तिरंगा को हाथों में उठाये सैकड़ों छात्र-छात्रायें व युवाओं ने 16 किलोमीटर पैदल चल समाहरणालय पहुंचे। सैकड़ों छात्र-छात्रायें व युवाओं ने अमर शहीदों की याद में नारे लगाते हुये व भारत माता की जय घोष की। इस दौरान उन्हे 3 घंटे का समय लगा। तिरंगा यात्रा का संचालन कर रहे राहुल राज सिंह ने बताया कि यात्रा निकालने के पूर्व पुनाकला पंचायत भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। उसके बाद यात्रा शुरू कर मगध मेडिकल कॉलेज, गया कॉलेज ,गांधी मैदान होते हुये समाहरणालय के समक्ष समाप्त किया। इस यात्रा का मुख्य उददेश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना पैदा करना तथा सैनिकों के प्रति सम्मान देना है। इस यात्रा में रामविलास मांझी, राजदेव यादव, दीपक कुमार, कमलेश, कंचन, विनय कुमार ज्योति, रामजतन सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें