हीट वेव,जेई व एईएस से बचने को लेकर प्रशिक्षण
सामुदायिक अस्पताल कोंच में गुरुवार को हीट वेव,जेई व एईएस को लेकर एएनएम, जीएनएम, आशा, सेविका व शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एलआरडीसी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 25 May 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें
सामुदायिक अस्पताल कोंच में गुरुवार को हीट वेव,जेई व एईएस को लेकर एएनएम, जीएनएम, आशा, सेविका व शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एलआरडीसी सलीम अख्तर,जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह व यूनीसेफ के संजय सिंह द्वारा दिया गया। इसमें लू से बचने को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने के बारे में बताया गया। साथ ही ओआरएस की घोल का उपयोग,प्राथमिक उपचार के साथ बेहतर इलाज के लिये अस्पताल भेजवाने की सलाह दी गयी। मौके पर डॉ. शशिकांत, हेल्थ मैनेजर मो.वसीमुद्दीन, बीसीएम सुनिल प्रसाद,नवीन कुमार,यूनिसेफ बीएमसी एनके अम्बष्ठ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।