ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त

मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त

मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण...

मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 13 Dec 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया। एक संवाददाता

बोधगया प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन गया के बीएड प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का चल रहा अभ्यास प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर सोमवार को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन एसएसबी 29वीं बटालियन के कमांडेंट लोकेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम प्रसाद, एमयू से प्रो० प्रकाश चंद्र गोयल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

बीएड प्रशिक्षुओं की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं ने लोक संगीत, मद्य निषेध पर आधारित लघु नाटिका, सामुहिक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। एसएसबी कमांडेंट ने छात्रों को देश प्रेम एवं कर्तव्य की भावना के प्रति प्रोत्साहित किया। चार माह का अभ्यास प्रशिक्षण के समापन सह विदाई समारोह के अवसर पर पर्यवेक्षिका प्रो. पुष्पा कुमारी, पर्यवेक्षक प्रो. सुनील कुमार राही, शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा, डॉ उपमा श्री, प्रो. डॉ अनंत श्रीवास्तव, प्रो. अरुण कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें