स्कूल छात्रों को वोटर बनने की दी गई ट्रेनिंग
सहायक निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने बुधवार को आमस प्लस टू स्कूल, शिवबालक बालिका प्रोजेट इंटर स्कूल व सुग्गी हाई स्कूल के...

सहायक निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने बुधवार को आमस प्लस टू स्कूल, शिवबालक बालिका प्रोजेट इंटर स्कूल व सुग्गी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने की विशेष ट्रेनिंग दी। इन्हें www.nvsp.in व वोटर लाइन हेल्प एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही ऑफलाइन आवेदन करने के लिए प्रपत्र 6 भरने के प्रति प्रेरित किये गये। छात्रों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के नियमों की जानकारी विस्तार से दी गई। बीडीओ व बीएलओ ने महिला-पुरूषों के लिंगानुपाल पर भी जोर दिया। वोटर लिस्ट से संबंधित छात्रों ने ट्रेनर से कई प्रश्न किये। जिनका सही जवाब देकर ट्रेनरों ने उन्हें संतुष्ट किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं वोटर लिस्ट के बारे में आपस में बातचीत भी करते दिखे। मौके पर बीएलओ मनोज कुमार, संजय सिंह, राजीव रंजन, अजित कुमार पाठक, डॉ. नेहार आदि शिक्षक थे।