
गुरुआ में हेडमास्टर व प्रधान शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण
संक्षेप: गुरुआ प्रखंड के प्लस टू इंदिरा गांधी कन्या हाई स्कूल में हेडमास्टर और प्रधान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर ने इको क्लब और यूथ क्लब के लाभ बताए। बीइओ ने सभी...
गुरुआ प्रखंड के प्लस टू इंदिरा गांधी कन्या हाई स्कूल में बुधवार को प्रखंड के प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूलों के हेडमास्टर व प्रधान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर स्मृति व विजय कुमार ने प्रतिभागियों को इको क्लब व यूथ क्लब की अवधारणा, गठन की प्रक्रिया और इसके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये क्लब बच्चों में पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जागरूकता की भावना विकसित करेंगे। बीइओ रंजीत कुमार ने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से यूथ व इको क्लब का गठन किया जाए और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाए।

प्रशिक्षण दो शिफ्ट में हुआ—पहली में प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक और दूसरी में मिडिल व हाई स्कूल के हेडमास्टर शामिल हुए। मौके पर लेखापाल निरंजन कुमार, प्रधान शिक्षक संजीव दास, विनय कुमार, वीणा कुमारी, भोला दास, डॉ. जयराम शर्मा आदि उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




