Tragic Road Accident Claims Life of 6-Year-Old in Khijarsarai Driver Arrested पुलिस की कड़ी मशक्कत से 12 घंटे बाद उठा शव, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Road Accident Claims Life of 6-Year-Old in Khijarsarai Driver Arrested

पुलिस की कड़ी मशक्कत से 12 घंटे बाद उठा शव

नीमचक बथानी, एक संवाददाता। खिजरसराय थाना क्षेत्र के नौ माईल हाजी चक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 30 Dec 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की कड़ी मशक्कत से 12 घंटे बाद उठा शव

खिजरसराय थाना क्षेत्र के नौ माईल हाजी चक के पास सड़क दुर्घटना में मुकेश चौधरी के 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत के 12 घंटे बाद पुलिस ने कड़ी मस्कत कर शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा। गौरतलब है कि रविवार के दिन में तेज रफ्तार कर ने 6 वर्षीय बच्चे का रौंद डाला था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने चालक सौरभ कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने चालक सौरभ को जेल भेज दिया और वाहन को जप्त कर थाना लाया है।

समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो ड्राइवर और मालिक की जा सकती थी जान

सूरज की मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने कार चालक और मालिक को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 112 और खिजरसराय थाने को दी गई। सूचना के उपरांतकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके कारण चालक और मालिक की जान बच गई। यदि पुलिस समय पर नहीं आती तो दोनों की जाने जा सकती थी।

महिला की पिटाई से भड़का मामला

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो चालक और मालिक को अपने साथ ले जाने लगी इसी बीच महिलाओं ने उन्हें जब रोका तो पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी जिसके बाद मामला भड़क गया और पूरा गांव उग्र हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

काफी मन्नतो के बाद हुआ था सूरज, मौत से बुझ गया घर का चिराग

सूरज के परिजनों ने बताया कि उसके पिता की शादी के काफी दिन बीत जाने के बाद कोई बच्चा नहीं हो रहा था। काफी मन्नतों के बाद सूरज पैदा हुआ था। सूरज की मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। सूरज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।