Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Drowning Incident in Jhiktia Village 20-Year-Old Rituraj Dies in Yamuna River
परैया: जमुने नदी में डूबने से युवक की मौत

परैया: जमुने नदी में डूबने से युवक की मौत

संक्षेप: झिकटिया गांव में रविवार को एक दुखद घटना में नरेंद्र कुमार वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र ऋतुराज जमुने नदी में डूब गए। चापाकल की बोरिंग का काम खत्म होने के बाद ऋतुराज हाथ-पैर धोने के लिए नदी में गए और फिसलकर...

Mon, 25 Aug 2025 05:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गया
share Share
Follow Us on

प्रखंड के झिकटिया गांव में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। झिकटिया निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र ऋतुराज जमुने नदी में डूब गए। परिजनों ने बताया कि ऋतुराज अपने बड़े भाई दीपक कुमार के साथ जमुनेश्वर धाम में चापाकल की बोरिंग का कार्य कर रहा था। काम पूरा होने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए नदी में उतरे, तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथी युवकों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और बोरिंग मिस्त्री का काम कर परिवार का सहारा बना हुआ था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। सोलरा पंचायत की मुखिया सुधा शर्मा ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि भी उपलब्ध कराई।