वजीरगंज के फोरलेन बाइपास पुल में गिरा वाहन निकाला
गुरुवार को वजीरगंज फोरलेन बाईपास पुल में गिरे स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। रविवार की रात हुए हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी की स्थिति...

वजीरगंज फोरलेन बाईपास पुल में गिरे स्कॉर्पियो को गुरुवार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। रविवार की रात हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गाड़ी निकाले जाने की सूचना मुझे मिली है, हलांकि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। दोपहर को वाहन निकालने के दरम्यान वाहन की स्थिति देखने के लिये लोगों का भीड़ भी जुटी रही। गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। वाहन खुद ही गंभीर दुर्घटना बयां कर रहा था। बता दें कि इस हादसे में पति-पत्नी और बेटे-बेटी की जान चली गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।