गया-जहानाबाद सेक्शन पर टूटा ट्रैक्शन तार, परिचालन बाधित
गया-पटना रेल सेक्शन के बेला सरेशन के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्शन तार टूटने से करीब दो घण्टे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इस...

गया-पटना रेल सेक्शन के बेला सरेशन के पास सोमवार की सुबह ट्रैक्शन तार टूटने से करीब दो घण्टे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इस घटना के कारण एक ट्रेन बेला स्टेशन व मीरा बीघा हॉल्ट के पास आउटर पर रुकी रही। ट्रैक्शन तार टूटने की घटना सुबह करीब पौने पांच बजे हुई थी। घटना की सूचना पाते ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कर्मी घटना स्थल पहुंचकर टूटे ट्रैक्शन तार को दुरुस्त किया। बताया गया कि सुबह करीब सात बजे अप लाइन में ट्रेन परिचालन सामान्य हुआ। डाउन लाइन में ट्रेन का परिचालन आठ बजे शुरू हो गया। पटना के सुबह आठ बजे गया जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेन आधे घटने लेट पहुंचने से पटना के लिए यह ट्रेन साढ़े आठ बजे के बजाय करीब नौ बजे खुली।