ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाआज विष्णुपद में पांच दिवसीय झूलनोत्सव का समापन

आज विष्णुपद में पांच दिवसीय झूलनोत्सव का समापन

लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद रहने से इस बार फीका रहा झूलनोत्सव

आज विष्णुपद में पांच दिवसीय झूलनोत्सव का समापन
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 02 Aug 2020 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के विभिन्न मंदिरों में सावन एकादशी से सादे ढंग से शुरू हुआ पांच दिवसीय झूलनोत्सव का समापन पूर्णिमा यानी सोमवार को हो जाएगा। पांच दिवसीय महोत्सव के चौथे दिन रविवार की शाम मंदिर में पुजारियों ने पूजा पाठ कर भगवान को झूलन झुलाया। रविवार की शाम विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की ओर से चांदी के पालने पर विराजन विष्णुचरण की पूजा हुई। विशेष रूप से भोग लगाया। इसके बाद गयापालों ने भगवान को झुलाया। समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक, सदस्य महेश लाल गुपुत व शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि झूलनोत्सव में हर दिन शाम में विशेष पूजा व भोग लगाया गया। रात में आरती हुई। इस मौक पर समिति के कन्हैया लाल चौधरी व बच्चू लाल चौधरी आदि मौजूद रहे। पांच दिवसीय झूलनोत्सव का सावन पूर्णिमा यानी सोमवार की रात समापन हो जाएगा। इस बार लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद रहने से झूलनोत्सव एकदम फीका रहा। श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहा। भजन-कीर्तन व गीत-संगीत का कार्यक्रम नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें