ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाआज कर विवाद के समाधान के लिए पांच शिविर

आज कर विवाद के समाधान के लिए पांच शिविर

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लाभ उठाने का मौका

आज कर विवाद के समाधान के लिए पांच शिविर
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 15 Feb 2020 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार कराधान विवाद समाधान योजना के तहत बकाए राशि के मामले को हल करने के लिए विभाग की ओर से रविवार को गया जिले में पांच स्थानों पर विशेष शिविर लगाया जा रहा है। गया शहर में दो और बोधगया, बेलागंज व वजीरगंज में एक-एक स्थानों पर कैंप लगाकर कारोबारियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। राज्य कर संयुक्त आयुक्त नीरज कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को गया शहर के किरानी घाट स्थित अग्रसेन भवन व स्टेशन रोड के होटल महारानी में कैंप लगेगा। इसके अलावा बोधगया में महामाया होटल, वजीरगंज में संतोष मां के मंदिर के सामने और बेलागंज में मां अल्यूमुनियम कैंपस में शिविर लगेगा। उन्होंने बताया कि अधिकारी आवेदन प्रपत्र-1 के साथ मौजूद रहेंगे। कैंप में ही आवेदन प्राप्त कर पावती रसीद देने का प्रयास होगा। इस शिविर में व्यवसायी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में वाणिज्य कर विभाग में जीएसटी से पहले के सभी तरह के बकाए समाधान के लिए पहल की गई है। बकाया कर राशि में 65 फीसदी व जुर्माना व ब्याज की राशि में तो 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इधर, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने बताया कि शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के अलावा मानपुर, टिकारी, शेरघाटी व खिजरसराय में शिविर लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें