ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाआज व कल बादल मंडराने व बारिश का अनुमान

आज व कल बादल मंडराने व बारिश का अनुमान

अब भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

आज व कल बादल मंडराने व बारिश का अनुमान
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 03 Jun 2020 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। लो प्रेशर एरिया के असर से गया में गुरुवार व शुक्रवार को बादल मंडराने व बारिश का अनुमान है। गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी की उम्मीद है। 6 जून से एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिक (पटना) आनंद शंकर ने बताया कि ईस्ट यूपी में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसी के असर से गया में 4 व 5 जून को गरज के साथ छींटे पड़ने या वर्षा का अनुमान है।

आठ दिनों से 40 डिग्री से नीचे रह रहा अधिकतम तापमान

25 व 26 मई को रिकार्डतोड़ गर्मी और भीषण लू चलने के कारण दोनों दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री के करीब ही रहा है। लेकिन, 26 मई की रात से मौसम ने करवल बदली। 27 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया। अब पिछले आठ दिनों से अधिकतम पारा 40 डिग्री से नीचे और सामान्य से 4 से 6 डिग्री तक कम ही रह रहा है। अधिकतम के न्यूनतम पारा भी नार्मल से कम है। बुधवार 3 जून को अधिकतम 37.0 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री रहा। अधिकतम सामान्य से चार व न्यूनतम एक डिग्री कम रहा। सुबह में नमी की मात्रा 68 व शाम में 48 फीसदी रही। 2 जून को अधिकतम 35.0 डिग्री रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें