तिलैया फायरिंग कांड के अभियुक्त की खारिज हुई जमानत अर्जी
मोहनपुर-बाराचट्टी थानाक्षेत्र के तिलैया गांव में चंद हफ्ते पूर्व रात के समय एक घर में घुस कर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक...

मोहनपुर-बाराचट्टी थानाक्षेत्र के तिलैया गांव में चंद हफ्ते पूर्व रात के समय एक घर में घुस कर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह की जमानत अर्जी शेरघाटी की एक अदालत ने खारिज कर दी है। फायरिंग का यह मामला बाराचट्टी थाने में दर्ज है। ग्रामीण रंजीत कुमार सिंह की ओर से दर्ज करायी गई रिपोर्ट में अभिषेक सिंह सहित तीन व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। शेरघाटी के अभियोजन पदाधिकारी दयाशंकर प्रसाद गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले के नामजद अभियुक्त की जमानत अर्जी अभियोजन के जबर्दस्त विरोध के चलते खारिज कर दी गई। जमानत की अर्जी एसीजेएम-2 की अदालत में दायर की गई थी।