Tikari Premier League MIS Paltan Mishra Honda and Anav Super Kings Claim Victories टीपीएल: एमआईएस पलटन ने आनव सुपरकिंग्स को हराया, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTikari Premier League MIS Paltan Mishra Honda and Anav Super Kings Claim Victories

टीपीएल: एमआईएस पलटन ने आनव सुपरकिंग्स को हराया

आनव सुपरकिंग्स और मिश्रा होण्डा ने ब्रजेश इलेवन को हराया अविनाश, अनिरुद्ध और मनीष बने मैन ऑफ द मैच फोटो- मैच के दौरान गेंदबाजी करते खिलाड़ी। फोटो- मैन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 30 Dec 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on
टीपीएल: एमआईएस पलटन ने आनव सुपरकिंग्स को हराया

राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे टिकारी प्रीमियर लीग में सोमवार को एमआईएस पलटन, मिश्रा होंडा और आनव सुपरकिंग्स की टीम ने जीत दर्ज की। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआईएस पलटन की टीम अविनाश 36 और चंदन 29 रनों की मदद से निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आनव सुपरकिंग्स की टीम दो विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और नौ रनों से मैच गंवा दिया। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए अविनाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में मिश्रा होंडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में चार विकेट खोकर 125 रन बनाये। मनीष ने 40 और आलोक ने 36 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रजेश इलेवन की टीम ने सात विकेट खोकर 112 रन बना सकी। 13 रनों से मैच जीतने वाली मिश्रा होण्डा के खिलाड़ी मनीष सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरे मैच में आनव सुपरकिंग्स की टीम निर्धारित दस ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बना सकी। जवाब में ब्रजेश इलेवन की टीम दसवें ओवर में 75 रन बनाकर सिमट गई। बेहतर प्रर्दशन के आधार पर अनिरुद्ध को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मंगलवार को एमआईएस पलटन और मैच ब्रजेश इलेवन, मिश्रा होण्डा और संजीवनी पैथर्स और बिष्णु एग्रो फाइटर्स का संजीवनी पैंथर्स के बीच मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।