इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर बांकेबाजार थाने के एक्सीडेंटल जोन बलवा गांव के पास रविवार रात करीब 7:30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की पहचान रौशनगंज थाने के बिहरगांई गांव के श्रवण कुमार 30, ईश्वरी यादव 35 और इटवां गांव के उत्तम कुमार 18 के रूप में हुई है।तीनों पल्सर बाइक पर सवार होकर इमामगंज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच बलथरवा पावर ग्रिड मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ से जा टकराये। पेड़ से बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी के चेहरे और सिर में जबरदस्त चोटें आई हैं।सुनसान स्थान और रात के वक्त अंधेरा होने की वजह से कुछ देर तक उन्हें सड़क पर ही तड़पना पड़ा। रास्ते से गुजर रहे लुटुआ गांव के अशोक यादव और सुबोध यादव ने घायलों को बांकेबाजार पीएचसी में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया। इस घटना में उनकी पल्सर बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।पीएचसी में ड्यूटी में तैनात डॉ जावेद इकबाल ने बताया कि सड़क हादसे में घायल ईश्वरी यादव, श्रवण कुमार और उत्तम कुमार की स्थिति काफी गंभीर है। चेहरे पर जख्म के गहरे निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पीएचसी में हादसे के बाद पहुंचे बांकेबाजार एसएचओ कुमार सौरभ ने बताया कि घायलों का तत्काल इलाज कराया जा रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है। इधर, अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन काफी रो बिलख रहे थे।
अगली स्टोरी