ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया14 दिन क्वारंटाइन पूरा कर चुके तीन व्यक्ति हुए मुक्त

14 दिन क्वारंटाइन पूरा कर चुके तीन व्यक्ति हुए मुक्त

14 दिन क्वारंटाइन पूरा कर चुके तीन व्यक्ति हुए मुक्त

14 दिन क्वारंटाइन पूरा कर चुके तीन व्यक्ति हुए मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 09 Apr 2020 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गांधी इंटर स्कूल कोंच के क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन से रह रहे तीन व्यक्ति को गुरुवार को क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया। इसके पूर्व कोंच अस्पताल के मेडिकल टीम ने तीनों व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच की। बीडीओ प्रदीप चौधरी, बीपीआरओ रमेश कुमार की मौजूदगी में अस्पताल के आयुष डा शशिकांत, डा. यशवंत कुमार, हेल्थ मैनेजर मो. वसिमुद्दिन व बीसीएम अरुण कुमार की टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। तीनों का स्वास्थ्य चेकअप बेहतर पाया गया। बीपीआरओ ने बताया कि 14 दिन क्वारंटाइन पूरा कर चुके तीनों व्यक्ति मूलतः बंगाल का रहने वाला है। लॉकडाउन में आवागमन बाधित रहने की वजह से तीनों व्यक्ति को तत्काल गांधी स्कूल के दूसरे भवन आवासन में रखा गया। इस बीच उनके खाना व अन्य सुविधा प्रखंड प्रशासन द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके पूर्व बीडीओ प्रदीप चौधरी ने सरकार के नियम को पालन करने को लेकर तीनों व्यक्ति को माला पहनाकर स्वागत किए। दिल्ली से आए 12 ग्रामीणों को क्वारंटाइन किया गयागुरारू। एक संवाददाता : मेडिकल व प्रशासनिक टीम ने बुधवार की रात 12 लोगों को गुरारू के सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया है। सभी लोग दिल्ली से पैदल एंव गाडी के माध्यम से मलपा पंचायत के बेला गांव पहुंचे थे। दिल्ली से जैसे ही 12 ग्रामीण अपने गांव पहुंचे प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद मेडिकल व प्रशासन की टीम ने रात में ही कार्रवाई करते हुए सभी को क्वारंटाइन किया। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने 12 लोगों को क्वारंटाइन में रखने की पुष्टि की है। दिल्ली से आए लोगों ने बताया की हमलोग चार दिन पहले दिल्ली से एक ट्रक से बनारस तक आए । उसके बाद हमलोग पैदल घर तक आये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें