गया-पटना सेक्शन पर आठ से चलेगी तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों के लिए कोविड-19 मानकों का अनुपालन कराना आवश्यक
गया हिन्दुस्तान संवाददाता
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा आठ मार्च से अगली सूचना तक गया-पटना सेक्शन पर तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनो का परिचाल किया जाएगा ।
कोविड-19 को देखते हुए मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल व एक्सप्रेस (अनारक्षित) के समतुल्य रखा गया है। ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो और कोविड मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके ।03263-03264 पटना-गया-पटना मेमू का परिचालन किया जाएगा। 03264 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08:35 बजे पटना पहुंचेगी । यहाँ से वापसी में 03263 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से रात 10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात12:45 बजे गया पहुंचेगी. इसी तरह 03270 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी । यहाँ से वापसी में 03269 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 2:30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 5:16 बजे गया पहुंचेगी ।
03275-03276 पटना-गया-पटना मेमू का भी परिचालन किया जाएगा। 03275 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से सुबह 09:15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 12:00 बजे गया पहुंचेगी । यहाँ से वापसी में 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 12:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 3:45 बजे पटना पहुंचेगी ।