बाबूरामबीघा गांव का तीन किमी सड़क बनी मुसीबत
मोहनपुर प्रखंड की बाबूरामबीघा गांव को भी सड़क का इंतजार है। प्रखंड मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबूरामबीघा गांव में सड़क न पहुंच...

मोहनपुर प्रखंड की बाबूरामबीघा गांव को भी सड़क का इंतजार है। प्रखंड मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबूरामबीघा गांव में सड़क न पहुंच पाने के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार राजबर से स्वरूप बीघा बाबूरामबीघा होते लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का हाल बेहाल है। संबंधित सड़क पर आज तक मिट्टी मोरम का कार्य भी नहीं हुआ। इस कारण हल्की वर्षा में भी सड़क पूरी तरह कीचड़ मय हो जाती है। जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा काम हो जाता है। वर्षा ऋतु के दिनों में ग्रामीणों को मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय या निकटवर्ती बाजार तक पहुंचने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। स्वरूपबीघा गांव के बच्चों को मिडिल और हाई स्कूल तक की शिक्षा लेने के लिए वर्षा ऋतु के दिनों में दूसरे विद्यालयों में जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई दफा आवाज उठाई मगर इस दिशा में अब तक कोई भी सार्थक पहल शुरू ना हो सकी है। सार्थक पहल शुरू ना हो पाने के कारण ग्रामीणों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
चार गांव को जोड़ती है सड़क
राजबर से स्वरूप बीघा बाबूरामबीघा परसौनी आदि गांव जुड़े हैं, जो सड़क से वंचित है। इनमें से पचास घर परसौनी चालीस घर बाबूरामबीघा चालीस घर स्वरूपबीघा और 150 घर राजबर गांव के ग्रामीण काफी दिनों से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि आते हैं। वोट ले लेते हैं और जनता को उसी हाल पर छोड़ देते हैं। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय बाबूरामबीघा के शिक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि गांव तक सड़क आ जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।