ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयापहाड़पुर स्टेशन पर रेल इंजन से कटकर तीन गायें मरीं

पहाड़पुर स्टेशन पर रेल इंजन से कटकर तीन गायें मरीं

पहाड़पुर स्टेशन पर रेल इंजन से कटकर तीन गायें मरीं

पहाड़पुर स्टेशन पर रेल इंजन से कटकर तीन गायें मरीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jul 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर रेल इंजन से कटकर एक साथ तीन गाय मर गई। इंजन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। घटना गुरुवार की शाम सात बजे की है। पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन रेल लाइन पर पोल संख्या 437/16 के पास तीन गाय थी। इसी समय टनकुप्पा से गुरपा की ओर तेज रफ्तार में रेल इंजन वहां से गुजरी। इस दौरान तीनों गायें इसकी चपेट में आ गईं। इधर, एक घंटा के अंदर रेल लाइन पर पड़ी मृत गायों को हटा कर रेल लाइन को क्लियर कर दिया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े