अतरी के सीढ़ पंचायत सरकार भवन में हजारों की चोरी
अतरी के सीढ़ पंचायत सरकार भवन में हजारों की चोरी अतरी के सीढ़ पंचायत सरकार भवन में हजारों की चोरी अतरी के सीढ़ पंचायत सरकार भवन में हजारों की...

कंप्यूटर रूम में रखे इनवर्टर और फोटोकॉपी मशीन गायब
अतरी । एक संवाददाता
अतरी प्रखंड की सीढ़ पंचायत के पंचायत सरकार भवन में रविवार रात चोरी हो गई। इसका खुलासा सोमवार की शाम को उस समय हुआ जब पंचायत के सरपंच नागेंद्र पासवान शाम के समय पंचायत भवन गए। वहां देखा कि पंचायत भवन के अंदर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कई कमरों के दरवाजा के ताले टूटे थे। कंप्यूटर रूम रूम में रखे गोदरेज अलमारी का ताला टूटा हुआ था। इनवर्टर, मशीन इत्यादि सामान गायब थे। और सरपंच के रूम मे रखें अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था।
अतरी के डिहुरी से 10 लीटर शराब जब्त,प्राथमिकी दर्ज
अतरी। अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में सोमवार को थाना के पुलिस ने छापेमारी कर गीता देवी के घर से 10 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को आता देख महिला शराब धंधेवाज घर से फरार हो गई। उसके घर से शराब बनाने का उपकरण को भी ज़ब्त कर थाना लाया गया। इस मामले में शराब की धंधेबाज महिला गीता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
