Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThose who donate Pind in Sitakund and Akshayvat will be charged

सीताकुण्ड व अक्षयवट में पिंडदान करने वालो से लगेगा शुल्क

सीताकुण्ड व अक्षयवट में पिंडदान करने वालो से लगेगा शुल्क सीताकुण्ड व अक्षयवट में पिंडदान करने वालो से लगेगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 31 Dec 2021 03:00 PM
share Share

गया । हिन्दुस्तान संवाददाता

गया के चिंता कुंडा और अक्षय वट मंदिर परिसर क्षेत्र में पिंडदान करने वाले पिंडदानी से नगर निगम के माध्यम से10 रुपये का शुल्क वसूल किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सीताकुण्ड व अक्षयवट मंदिर के सम्पूर्ण परिसर क्षेत्र की साफ-सफाई एवं देख-देख का कार्य करने के लिए नगर निगम ने संवेदक को नियुक्त किया है। इसके लिए पांच लाख पचास हजार रूपये प्रति वर्ष की राशि पर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है। प्रत्येक वर्ष एकरारनामा के अनुसार, प्रथम माह में ही पेशकश की गई पांच लाख 50 हजार रुपये की राशि जमा करने के लिए आदेश दिया गया है। टेंडर के बाद अक्षय वट और सीता कुंड पर पिंडदान करने वाले पिंडदानियों से प्रति पिंडदानी 10 का शुल्क वसूल की जाने लगी है।

शुल्क वसूली का उठने लगा विरोध*

श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल बिट्ठल ने पिंडदानियों से शुल्क लिए जाने का भारी विरोध किया है। कहा कि इससे पिंडदानियों में निराशा है। इससे गयाधाम की छवि खराब होगी। इस दिशा में निगम और जिला प्रशासन को विचार करने की जरूरत है। पूरा गयापाल समाज इसका विरोध करता है।

मेयर ने कहा

अक्षयवट और सीता कुंड मंदिर क्षेत्र के रखरखाव और मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए प्रति पिंडदानी पांच रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह निर्णय सरकार का है। व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर यह निर्णय किया गया है। 10 रुपये की जगह पर 5 रुपये लेने की बात के तहत सुधार की गई। 10 रुपये नहीं पांच रुपये ही लिया जाना है। इस संबंध में विष्णुपद मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के साथ भी बैठक हुई है। किसी यात्री तीर्थ यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम हमेशा प्रयत्नशील है।

वीरेंद्र कुमार मेयर गया नगर निगम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें