ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजिले के 4430 बूथों पर मतदाताओं को हुई थर्मल स्क्रीनिंग

जिले के 4430 बूथों पर मतदाताओं को हुई थर्मल स्क्रीनिंग

जिले के 4430 बूथों पर मतदाताओं को हुई थर्मल स्क्रीनिंग

जिले के 4430 बूथों पर मतदाताओं को हुई थर्मल स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 28 Oct 2020 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लेाकतंत्र के महापर्व में कोरोना काल में भी लोगों का उत्साह दिखा और लोगों ने जमकर मतदान किया। कोरोना को देखते हुए हर संभव प्रोटोकॉल का पालन किया गया। जिले के एक दो बूथों को छोड़ दें तो सभी 4430 बूथों पर मतदान करने आये मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहे।

सभी आने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र के गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और उन्हे मतदान करने के लिए दायें हाथ के लिए एक ग्लब्स दिया गया। वही बूथों पर सैनेटाइजर भी रखे थे। जिले के कुछ ऐसे बुथ भी दिखे जहां थर्मल स्क्रीनिंग मशीन तो दिखी पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए लगायी गयी सेविका नजर नहीं आयी। राजकीय मध्य विद्यालय खरखुरा में लोगों ने ग्लब्स नहीं मिलने की शिकायत की।

आकस्मिक सेवा के लिए लगाये गये थे 45 एम्बुलेंस

डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि आकस्मिक सेवा के लिए जिले में मतदान के दौरान 45 एम्बुलेंस को अलर्ट मोड में रखा गया था। इसमें दो चालक व दो इएमटी तैनात थे। जो कहीं भी किसी तरह के घटना दुर्घटना होने पर सेवा के लिए तैयार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें