ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामतगणना हॉल में एआरओ टेबल के अलावे होगी 14 मतगणना टेबल: अभिषेक

मतगणना हॉल में एआरओ टेबल के अलावे होगी 14 मतगणना टेबल: अभिषेक

मतगणना हॉल में एआरओ टेबल के अलावे होगी 14 मतगणना टेबल: अभिषेक

मतगणना हॉल में एआरओ टेबल के अलावे होगी 14 मतगणना टेबल: अभिषेक
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 05 Nov 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय बैरागी में मतगणना के पूर्व मतगणना कर्मियों, मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायको को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में ट्रेनिंग करायी जा रही है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह ने माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं अन्य मतगणना कर्मियों को कहा कि प्रत्येक मतगणना हॉल में एआरओ टेबल के अतिरिक्त 14 मतगणना टेबल होगा। टेबल पर राउंड वार मतगणना के लिए निर्धारित मतदान केंद्र संबंधी विवरण पूर्व से उपलब्ध रहेगा। प्रत्येक राउंड में टेबल पर प्राप्त सीयू के ऐड्रेस टैग से मतदान केंद्र संख्या का मिलान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना पर्यवेक्षक हेतु प्रत्येक टेबल पर एक फोल्डर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें मतदान केंद्र वार मतगणना विवरण अंकित करने हेतु प्रपत्र 17  में रहेगा। मतगणना विवरण अंकित करने के बाद अपना हस्ताक्षर मूल में अंकित करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में प्रवेश कुछ ही लोगों को रहेगा। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात लोक सेवक, उम्मीदवार निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणन अभिकर्ता रहेंगे। सभी काउंटिंग एजेंट को सील्ड बॉक्स एवं एड्रेस टैग दिखाकर संतुष्ट करेंगे। बॉक्स के कवर को अंगूठे से ऊपर उठाएंगे तो बॉक्स खुल जाएगा। इसके उपरांत बीयू के नंबर, स्ट्रिप सील, ग्रीन पेपर सील तथा एड्रेस टैग को काउंटिंग एजेंट को दिखा कर संतुष्ट कर देंगे कि वह सही मशीन है, जो एड्रेस टैग में लगे बूथ पर मतदान के लिए प्रयोग की गई है। इसके उपरांत उसका भी सील तोड़ कर सील्ड कवर को उंगली एवं अंगूठे की मदद से खोलेंगे। पेपर सील पर किए गए हस्ताक्षर को काउंटिंग एजेंट को दिखाना होगा। इसके उपरांत मशीन को ऑन करेंगे तो मशीन के डिस्प्ले सेक्शन पर ईवीएम पर नंबर प्रदर्शित होगा। मतों का आंकड़ा मतगणना पर्यवेक्षक के द्वारा 17सी के पार्ट 2 में दर्ज किया जाएगा। काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग असिस्टेंट एवं काउंटिंग सुपरवाइजर हस्ताक्षर करेंगे तथा एआरओ टेबल पर भेज देंगे।इसके उपरांत वीवीपैट के पेपर स्लिप की गणना के संबंध में भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें