शटर का ताला तोड़कर दुकान से चोरी
स्थानीय थाना क्षेत्र के धानु बिगहा के समीप एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पिंटू इंटरप्राइजेज की दुकान...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 18 Mar 2023 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें
स्थानीय थाना क्षेत्र के धानु बिगहा के समीप एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पिंटू इंटरप्राइजेज की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह में हुई। दुकान के अंदर रखे करीब एक सौ बंडल छड़,ढाई सौ बोरा धान सहित गेंहू व चावल को चुरा लिया। दुकान के अंदर रखे रुपये को भी चुरा लिया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया की घटना की सूचना पर दुकान का जायजा लिया गया। डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाकर घटना की छानबीन की गयी। कहा कि पीड़ित दुकानदार ने अबतक लिखित आवेदन नहीं दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।