ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयादुकानदार के कारण भी जाम झेल रही थोक किराना मंडी

दुकानदार के कारण भी जाम झेल रही थोक किराना मंडी

दुकानदार के कारण भी जाम झेल रही थोक किराना मंडी

दुकानदार के कारण भी जाम झेल रही थोक किराना मंडी
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 29 Mar 2019 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध की थोक किराना मंडी में जाम की समस्या आम है। दिनभर में कई बार जाम लगता है। इससे आम मुसाफिर के अलावा दूर-दराज से आने वाले ग्राहकों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किराना मंडी पुरानी गोदाम में जाम लगने के प्रमुख कारणों में से एक खुद दुकानदार हैं। अधिकतर दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर दुकान सजा रहे हैं। आधी सड़क पर सामान निकालकर लगा दे रहे हैं। दुकानदारों की मनमानी व कब्जे के कारण चौड़ी सड़क संकरी हो जा रही है। नतीजा जाम। पुरानी गोदाम के कठोकर तालाब, धामी टोला, केपी रोड, टेकारी रोड, हाते गोदाम, मीरसफायत रोड आदि इलाकों में दिनभर जाम लग रहा है। भीड-भाड़ वाले इलाके में ऑटो और पिकअप वैन के प्रवेश कर जाने के बाद जाम की स्थिति और भयावह हो जा रही है। केपी रोड से लेकर पुरानी गोदाम तक दिनभर जाम लगता रहता है।

बीच रोड पर ठेला लगाकर सामान लादने व उतारने से भी लग रहा जाम

करीब पांच हजार दुकानों वाली इस मंडी में दुकानदारों ने चौड़ी सड़क का अतिक्रमण रखा है। ऐसी स्थिति में यहां बीच रोड पर ठेला-गाड़ी खड़ाकर सामग्री चढ़ाने-उतारने के कारण हर दिन हर रोड पर जाम का नजारा दिख जाता है। इसके बाद सैकड़ों ठेला, पिकअप वैन और साइकिल-रिक्शा की आवाजाही से जाम लगना तो तय है। अक्सर पुरानी गोदाम की सभी सड़कें दोपहर के वक्त जाम हो जा रही हैं। इसके बाद इस इलाके से आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो घंटाभर से ज्यादा समय जाम हटने में लग जाता है। जाम में कई बार ठेला चालक और मुसाफिरों से बकझक भी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें