नल-जल के गड्ढों से महुआवां में नारकीय बनी है सड़क
पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना के पाइप बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढों की वजह महुआवां गांव के पास जीटी रोड हमजापुर से अहुरी जानेवाली मुख्य सड़क की...

पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना के पाइप बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढों की वजह महुआवां गांव के पास जीटी रोड हमजापुर से अहुरी जानेवाली मुख्य सड़क की स्थिति नारकीय बना हुआ है। सड़क पर गड्ढों से निकाली गई मिट्टी बरसाती पानी से मिल कर कीचड़ बन गई है। वहीं, सड़क में उभरे गड्ढों में बरसाती पानी भर गया है। जिस वजह लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। आये दिन साइकिल-बाइक सवार गीर कर घायल हो जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। बरसाती पानी जमे होने के कारण लोगों को मच्छरों के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क सालों पूर्व बनी थी। अनिल यादव, दिनेश यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शुरू हुये नल-जल योजना का पाइप बिछाने का काम बरसात में किये जाने से यहां यह स्थिति बनी है। इस ओर किसी अधिकारी की नजर भी नहीं है। हालांकि गड्ढे भरे जा रहे हैं।