पंचायत में कैंप लगाकर जमीन की समस्या होगी दूर
पंचायत में कैंप लगाकर जमीन की समस्या होगी दूर गया। प्रधान संवाददाता गया जिले...

पंचायत में कैंप लगाकर जमीन की समस्या होगी दूर
गया। प्रधान संवाददाता
गया जिले में अब पंचायत वार कैंप लगाकर जमीन से संबंधित समस्या को दूर किया जाएगा। इसमें दाखिल खारिज, परिमार्जन, भू-लगान और ऑनलाइन सुधार संबंधी मामलों की सुनवाई होगी। डीएम ने कहा कि जनता दरबार में जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन नहीं होने की हमेशा शिकायत आती है। इससे आमजनों को काफी समस्या होती है। दूर-दराज रहने वाले लोग जनता दरबार में शिकायत लेकर आते हैं।
बुधवार और गुरुवार को लगेगा कैंप
डीएम ने निर्देश दिया के बुधवार और गुरुवार को स्वयं अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और सभी राजस्व कर्मचारी अपने आवंटित पंचायत से संबंधित आवेदनों और जनता दरबार में प्राप्त आवेदन के साथ उपस्थित रहेंगे। साथ ही उनका निष्पादन कराएंगें। यह कैंप सात और आठ दिसंबर को और फिर 14 और 15 दिसंबर को सभी अंचल के पंचायत सरकार भवन और अंचल मुख्यालय में लगाया जाएगा।