ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबायोप्सी रिपोर्ट में भर्ती मरीज की ब्लैक फंगस होने की हुयी पुष्टि

बायोप्सी रिपोर्ट में भर्ती मरीज की ब्लैक फंगस होने की हुयी पुष्टि

बायोप्सी रिपोर्ट में भर्ती मरीज की ब्लैक फंगस होने की हुयी पुष्टि29 मई को अमरा के 48 वर्षीय मरीज हुआ था...

बायोप्सी रिपोर्ट में भर्ती मरीज की ब्लैक फंगस होने की हुयी पुष्टि
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 12 Jun 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पतला के ईएनटी वार्ड में संदिग्ध मरीज की ब्लैक फंगस होने की पुष्टि शनिवार को हुयी। बॉयोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही उसे एंटीफंगल दवा शुरू कर दी गयी। ईएनटी वार्ड के विभागाध्यक्ष सह ब्लैक फंगस वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. आर पी ठाकुर ने बताया कि उनके वार्ड में एक अमरा के रहने वाला 48 वर्षीय युवक भर्ती है। जो यहां 29 मई को भर्ती हुआ। इसके बाद इसका साइनस का ऑपरेशन किया था। और उसके टीशू को बायोप्सी जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आ गयी है। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि एक विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड की रहने वाली 65 वर्षीय महिला संदिग्घ अवस्था में भर्ती हुयी है। इसके दोनों आंख के चारो ओर सूजन है। फिलहाल सभी प्रकार की जांच के लिए लिखा गया है।

महिला पूर्व में नही हुयी है कोरोना संक्रमित

उन्होंने बताया कि जो महिला शनिवार को भर्ती हुयी है। उसे पहले कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। इतना ही नही वह डायबिटिक भी नहीं है। इसकी सुगर जांच की गयी है। वहीं किसी तरह का स्ट्राइड भी नहीं चढ़ा है। बावजद इसे संदिग्ध अवस्था में भर्ती किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला को ब्लैक फंगस है या नही। वहीं पूर्व से भर्ती व्यक्ति की जिसकी बायोप्सी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उसके अनुसार दवा शुरू कर दी गयी है। इस तरह अभी तक यहां पांच मरीज भर्ती हुये जिसमे से दो को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुटटी दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें