धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से बंगाल की महिला की बचाई जान
धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला यात्री की जान मंगलवार को आरपीएसएफ के जवान धन्यश्याम ने बचायी। गया जंक्शन के...

धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला यात्री की जान मंगलवार को आरपीएसएफ के जवान धन्यश्याम ने बचायी। गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से ट्रेन खुलने के क्रम में एक महिला चलती ट्रेन में कोच के दरवाजे की हैंडल पकड़े हुई थी एवं दोनों पैर प्लेटफॉर्म के गैप में रगड़ाते हुए जा रही है। ट्रेन पासिंग करा रहे आरक्षी घनश्याम (3 बटालियन आरपीएसएफ डी कम्पनी द्वारा देखने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित बचाया गया। पूछने पर महिला यात्री ने अपना नाम प्रोमिला वर्मन पति सुवल बर्मन निवासी चंदा मंडी थाना कोतवाली जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल बताया। वे अपने पति के साथ 12397 महाबोधि एक्सप्रेस से गया से नई दिल्ली जाने वाली थी। आरपीएफ़ कार्यालय में इंस्पेक्टर अजय प्रकाश की देख रेख में प्राथमिक उपचार दिया गया। ।