ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासनातन धर्म से जुड़े सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास तेज: भूषण

सनातन धर्म से जुड़े सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास तेज: भूषण

बिहार प्रदेश सहित गया जिले में सनातन धर्म से जुड़े सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास तेज कर दिया गया...

सनातन धर्म से जुड़े सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास तेज: भूषण
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 13 Feb 2018 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार प्रदेश सहित गया जिले में सनातन धर्म से जुड़े सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास तेज कर दिया गया है। विलुप्त हो रहे मठ व मंदिर तथा सनातन संस्कृति की महत्ता को पुन: बहाल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को गया दौरे पर आये भाजपा के प्रदेश मंत्री सह श्री श्रीराम सेवा समिति की संयोजक अमृता भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि विलुप्त होने के कगार पर पहुंचे मठ और मंदिरों की सही तरीके से देखरेख नहीं हो रही है। ऐसे मठ व मंदिरों को चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। गया का गोरक्षिणी मेला विलुप्त होने की स्थिति में है। इसे भी पूर्व वर्षों की तरह मजबूत किया जाएगा।

मानपुर के खरहरी में पांच से 11 फरवरी तक श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ तथा श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जूना अखाड़ा के महंत स्वामी डा. उमाकान्तानंद सरस्वती जी महाराज शामिल होंगे। बुधवार को मानपुर महावीर मंदिर से वजीरगंज, फतेहपुर, भगवान संडेश्वर नाथ मंदिर, फतेहपुर मौनी बाबा शिवालय आदि स्थानों पर अभियान के तहत दौरा किया जाएगा। इस अवसर पर गोपाल पटवा, आयुष सिंह, बिक्की सिंह, विनीत कुमार चौरसिया, प्रमिला देवी पटवा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें