ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाएक साल बाद भी अधूरा है तेतरिया गांव की सड़क, आक्रोश

एक साल बाद भी अधूरा है तेतरिया गांव की सड़क, आक्रोश

एक साल बाद भी अधूरी है तेतरिया गांव की सड़क, आक्रोश एक साल बाद भी अधूरी है तेतरिया गांव की सड़क,...

एक साल बाद भी अधूरा है तेतरिया गांव की सड़क, आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 13 May 2021 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आमस। एक संवाददाता

आमस की सांवकला पंचायत के तेतरिया गांव की मुख्य सड़क एक वर्ष बाद भी अधूरी है। इसके कारण गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से इस एक किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले वर्ष बीस जनवरी को शुरू हुआ था। इस वर्ष जनवरी में निर्माण कार्य पूरा कर लेना था। किन्तु अभी 50 फीसदी भी काम नहीं हुआ है। महीनों से पत्थर बिछा कर छोड़ दिया गया। वहीं गांव के बीच में तीन सौ फीट पीसीसी कर छोड़ दिये जाने से आने-जाने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है। निर्माण से संबंधित लगाये गये बार्ड पर मिट्टी, मोरम, पत्थर आदि प्रयोग किये जाने वाले सामाग्रियों की मात्रा व मोटाई तक दर्ज नहीं है। इस वजह ग्रामीणों को निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले सामान की कोई जानकारी नहीं है। जगदेव यादव, योगेन्द्र यादव, विनेशी, विजय, उपेन्द्र यादव आदि ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी की वजह ठेकेदार मनमौजी काम कर रहा है। कहने के बाद भी कुछ नहीं सुनता। निर्माण में अनियमितता का भी आरोप लगाया गया। पत्थर बिछा कर छोड़ दिये जाने से जानवरों के लिए खतरा बन गया है। वहीं शादि-ब्याह में घर तक छोटी गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें