ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाडोभी में किशोरी की मौत, डायन का आरोप लगा पड़ोसी के बेटे को बनाया बंधक

डोभी में किशोरी की मौत, डायन का आरोप लगा पड़ोसी के बेटे को बनाया बंधक

डोभी में किशोरी की मौत, डायन का आरोप लगा पड़ोसी के बेटे को बनाया बंधक

डोभी में किशोरी की मौत, डायन का आरोप लगा पड़ोसी के बेटे को बनाया बंधक
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 03 Oct 2020 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

डोभी थाना क्षेत्र के चकला गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद परिवार वालों ने शव को पड़ोस की ही एक महिला के घर के आगे ले जा कर रख दिया और जमकर बवाल काटा। परिवारवालों ने पड़ोसी महिला को डायन बता कर किशोरी की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया। चकला निवासी रामकेश्वर मांझी की 17 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी की मौत शुक्रवार की शाम किसी बीमारी के कारण हो गई थी। लेकिन इसके लिए झाड़-फूंक करनेवाली महिला को जिम्मेवार बताया जा रहा है। शव को झाड़-फूंक करनेवाली महिला के घर पर रखकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की गयी।झाड़फूंक करने वाली महिला घर पर नहीं थी। उसके पुत्र 25 वर्षीय राजू मांझी को लोगों ने सात-आठ घंटे तक बंधक बना लिया। सूचना पर डोभी थाने की पुलिस चकला गांव पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर बंधक बने राजु मांझी को छुड़ाने की कोशिश की। आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी नहीं सुनी। स्थिति बिगड़ने पर शेरघाटी, बाराचट्टी थाने की पुलिस सहित डोभी स्थित कैंप के सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और बंधक बने राजू मांझी को शुक्रवार की देर रात छुड़ाया गया। पुलिस पर किया पथराव, एसआई चोटिलआक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें डोभी थाने के एसआई केके सिंह व सीआरपीएफ के एक जवान को हल्की चोट लगी। झाड़फूंक करने वाली महिला सीता देवी को गांव वालों ने डायन बता कर कुछ माह पूर्व मारपीट की थी और गांव से निकाल दिया था। इसके बाद से महिला झारखंड में अपने रिश्तेदार घर रह रही है। डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि पीड़ित राजू मांझी के आवेदन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें