किशोर के हत्या मामले महिला आरोपी गिरफ्तार, जेल
12 मार्च 2025 को इमामगंज थाना क्षेत्र के चुआवार गांव में एक किशोर की आपसी विवाद में हत्या कर दी गई थी। मुख्य अभियुक्त चिंता देवी को पुलिस ने हरिहरपुर गांव से गिरफ्तार किया। यह हत्या 18 वर्षीय गुलशन...
इमामगंज थाना क्षेत्र के चुआवार गांव में 12 मार्च 2025 को एक किशोर की आपसी विवाद में पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरार चल रही मुख्य अभियुक्त चिंता देवी को पुलिस ने मंगलवार को आमस थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित ननद के घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चुआवार गांव निवासी योगेन्द्र भारती के 18 वर्षीय गुलशन कुमार को बच्चों के साथ आपसी विवाद में कुछ लोगों ने पीटपीट कर हत्या कर दी थी। जिस मामले में गांव के ही चिंता देवी मुख्य अभियुक्त थी। वह घटना के दिन से फरार चल रही थी। इस मामले एक आरोपी पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।