मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना, 31 को मुख्यमंत्री का घेराव करने की घोषणा
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला गया ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। साथ ही 31 मई को मुख्यमंत्री का घेराव...

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला गया ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। साथ ही 31 मई को मुख्यमंत्री का घेराव करने की घोषणा किया गया। घेराव कार्यक्रम में गया जिले से हजारों शिक्षक भाग लेंगे। मांग से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है। धरना के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि सरकार शिक्षकों को ठगने का काम कर रही। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी घोषणा पत्र में यह शामिल किया था कि सरकार बनते ही शिक्षकों को समान काम का समान वेतन लागू करेंगे। परंतु नियोजित शिक्षकों के साथ बिहार सरकार ने छलावा और अपमानित किया है। संघ बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से मांग करती है कि पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 को संशोधित कर राज्यकर्मी में समायोजन एवं पुरानी पेंशन लागू करें।