ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटास्क: रोक के बाद भी नामांकन के नाम पर लिया जा रहा पैसा

टास्क: रोक के बाद भी नामांकन के नाम पर लिया जा रहा पैसा

सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज के विद्यार्थियों को स्नातक में नामांकन के समय पैसा लिया जाता...

टास्क: रोक के बाद भी नामांकन के नाम पर लिया जा रहा पैसा
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 03 Aug 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

टिकारी। निज संवाददाता

सरकार के आदेश के बाद भी सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज के विद्यार्थियों को स्नातक में नामांकन के समय पैसा लिया जाता है। कॉलेज प्रशासन सरकार और यूनिवर्सिटी के आदेश को ताक पर रखकर नामांकन के समय पैसा वसूल कर रही है। जबकि एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों तथा सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाना है।

सरकार की ओर से 2015 में आदेश जारी किया गया था। इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा नामांकन के नाम पर पैसा लिए जाने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद मगध यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू ने पत्र जारी कर एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों तथा सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लेने को कहा था। ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी एसएनएस कॉलेज, टिकारी में कोई बदलाव नहीं आया और नामांकन के समय पैसा लिया गया। कॉलेज की सामान्य वर्ग की छात्रा पल्लवी कुमारी ने पार्ट टू में नामांकन के लिए 1960 रुपया, बीसी वन की छात्रा पूनम कुमारी से 1824 रुपया और बीसी टू की छात्रा सुमन कुमारी से 1824 रुपया लिया गया। इन दोनों कटेगरी के सभी विद्यार्थियों से नामांकन शुल्क लिया गया है। अभाविप के सौरभ शर्मा लगातार कॉलेज प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें