
गुरुआ में ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा
संक्षेप: गुरुआ थाना क्षेत्र के इटवा गांव में ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को पकड़ा। एक युवक भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस को सौंपा गया। पकड़े गए युवक संतोष कुमार ने कहा कि वह चोरी के लिए...
Thu, 4 Sep 2025 06:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गया
गुरुआ थाना क्षेत्र के इटवा गांव में बुधवार की रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को देख घेराबंदी की। इस दौरान एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरा पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसे गुरुआ थाने की पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान आमस थाना के साव गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी की नीयत से नहीं बल्कि अन्य उद्देश्य से गांव आया था। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




