ससुराल आए युवक की संदेहास्पद मौत
मोहनपुर के एक युवक की संदेहास्पद मौत ससुराल में हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हादसे का शिकार हुआ युवक मोहनपुर के रमनाचक गांव का वकील मांझी...

मोहनपुर के एक युवक की संदेहास्पद मौत ससुराल में हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हादसे का शिकार हुआ युवक मोहनपुर के रमनाचक गांव का वकील मांझी बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील मांझी दो दिन पहले अपने घर से यह कहकर बाराचट्टी के भलुआ स्थित अपने ससुराल आया था कि वह पत्नी की विदाई कराने जा रहा है। इसी बीच बुधवार की देर रात सूचना मिली कि वकील फांसी लगाकर अपनी ईहलीला को समाप्त कर लिया है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन गुरुवार को वकील के ससुराल भलुआ पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इधर, मृतक के परिजन बाराचट्टी के निमियाटाड निवासी सत्येंद्र मांझी ने बताया कि वकील की दूसरी शादी भलुआ में हुई थी। उसकी पहली पत्नी का मौत गंभीर बीमारी से हो गई थी। जिसके बाद उसकी दूसरी शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि वकील की मौत संदेहास्पद है और पूरी संभावना है कि ससुराल वालों ने ही सुनियोजित तरीके से इसकी हत्या कर दी है। थाना प्रभारी राम लखन पंडित ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।