ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासंविधान की रक्षा में छात्रों की भूमिका अहम

संविधान की रक्षा में छात्रों की भूमिका अहम

सीयूएसबी में स्कूल ऑफ लॉ एन्ड गवर्नेंस की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया...

संविधान की रक्षा में छात्रों की भूमिका अहम
हिन्दुस्तान टीम,गयाWed, 28 Nov 2018 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सीयूएसबी में स्कूल ऑफ लॉ एन्ड गवर्नेंस की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राध्यापकों एवं छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली और संविधान के अनुसार एक दूसरे के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक अधिकारों के आदर का प्रण लिया।कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव प्रो. प्रभात कुमार सिंह ने न्याय-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान के पालन व रक्षा में छात्र तथा छात्राओं की अहम भूमिका है। स्कूल ऑफ लॉ एन्ड गवर्नेंस के डीन प्रोफेसर संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने उचित न्याय-व्यवस्था कायम करने के लिए संविधान की प्रासंगकिता से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चाकी। इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु झा ने संविधान के ऐतिहासिक परिदृश्य के साथ-साथ संवैधानिक ढांचे में इसके गुणों एवं अवगुणों को बताया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे संविधान का आदर करें और इसके अनुसार ही व्यवहार करें।अभिषेक आनंद व मनीष राजू रहे अव्वलविधि विभाग के छात्रों के लिए 'संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों' विषय पर एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अभिषेक आनंद (सातवाँ सेमेस्टर) प्रथम रहे, अनिकेत ने दूसरा व आशुतोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 'भारतीय संविधान, न्याय - व्यवस्था तथा इसका प्रतिपादन ' विषय पर पैनल डिस्कशन में सातवें सेमेस्टर के छात्र मनीष राजू विजेता बने। छात्र रवीश रंजन ने अपने साथियों के साथ नाटक प्रस्तुत किया। मंच संचालन छात्रा रूपाली व जयश्री ने किया। मौके पर डीन के साथ प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार मिश्रा, डॉ. प्रदीप कुमार दास, पूनम कुमारी, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. परिजात प्रधान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें