अभाविप गया के छात्र नेताओं नेपरीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया के कार्यकर्ताओं ने एमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार सिंह से मुलाकात की और छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया के कार्यकर्ताओं ने एमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार सिंह से मुलाकात की और छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा किया। हैं परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपकर अविलंब समस्या दूर करने की मांग की। जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने परीक्षा, परिणाम और डिग्री से संबंधित समस्याओं से परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया। साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर की लंबित सभी परीक्षाएं शुरू करने, स्नातक परीक्षा परिणाम प्रकाशन में त्रुटि में सुधार और पीएचडी-2021 को जल्द लेने, परीक्षा कैलेंडर को अक्षरशः पालन करने एवं स्नातक परीक्षा प्रपत्र शुल्क में कॉलेज द्वारा मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।
नगर मंत्री मैक्स अवस्थी ने बताया कि छात्र के रिजल्ट में गड़बड़ी आ रही है एवं बहुत रिजल्ट पेंडिंग में चला गया है। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा प्रपत्र भरने में समस्या उत्पन्न हो रही है। अतः उनके रिजल्ट को संशोधित करते हुए सभी कॉलेज में परीक्षा परिणाम भेजा जाएं और परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाया जाय। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार सिंह ने छात्रों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। परीक्षा नियंत्रक से मिलने वाले में जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी, कृष्णा मुरारी शास्त्री, श्रीकांत कुमार, राहुल कुमार शामिल थे।