ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटिकारी में बोरिंग की मांग के लिए धरना

टिकारी में बोरिंग की मांग के लिए धरना

शहर के वार्ड संख्या 6 में नल जल योजना के तहत बोरिंग का काम नहीं होने से नाराज पार्षद और आम लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को धरना...

टिकारी में बोरिंग की मांग के लिए धरना
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 01 Jun 2020 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के वार्ड संख्या 6 में नल जल योजना के तहत बोरिंग का काम नहीं होने से नाराज पार्षद और आम लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को धरना दिया। धरना में शामिल लोगों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द बोरिंग का काम शुरू कराने की मांग की। धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 6 में जल स्रोत का प्रचुर भंडार है। पुलिस अड्डा के पास बोरिंग कराने का प्रस्ताव कई माह पहले नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में पारित किया गया है लेकिन भीषण गर्मी के समय में मई माह बीत जाने के बाद भी बोरिंग का काम अब तक नहीं शुरू हो सका है। मोहल्ले में लगाए गए अधिकतर चापानल भी खराब हो चुके हैं। चयनित स्थल पर बोरिंग कराए जाने से दलितों की बस्ती समेत पूरे मोहल्ला में स्वच्छ जल की किल्लत दूर हो जाएगी। इस स्थल पर बोरिंग कराए जाने से वार्ड संख्या 6 के निवासियों को लाभ के साथ-साथ वार्ड संख्या 5, 7 और 13 के कुछ घरों को भी फायदा होगा। धरना में गौरी शंकर केशरी, बिंदेश्वर पासवान, राजेश पासवान, दिनेश मिस्त्री, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, लालमणि देवी, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।नगर पंचायत के जूनियर इंजीनियर अंजनी कुमार ने धरना पर बैठे लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जिस स्थल पर बोरिंग कराने की मांग की जा रही है वह नगर पंचायत के अधीन नहीं है। एनओसी के लिए अंचल को पत्र लिखा गया है। जल्द बोरिंग का काम शुरू करवाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें