ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयारेल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम

रेल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम

गया-कोडरमा,गया-जहानाबाद, गया-डेहरी रेल सेक्शन पर रेल अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया...

रेल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 11 Feb 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-कोडरमा, गया-जहानाबाद, गया-डेहरी रेल सेक्शन पर रेल अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। रेल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम को लगाया जाएगा। आरपीएफ और जीआरपी के वरीय अधिकारियों ने रेल अपराधियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप रेल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी और रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में गया जंक्शन और संबंधित आरपीएफ पेास्ट के अधिकारी व रेल थाना के रेल अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान तेज करेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि आए दिन ट्रेनों में रेल यात्रियों के साथ छिनतई आदि घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन चौकस हो गई है। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए रात के समय विशेष सर्च अभियान चलाने का निर्णय किया गया है। सउदी वर्दी में भी ट्रेनों में टॉस्क फोर्स को लगाया जाएगा। रेल अपराधियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का बनाए गए रणनीति पर काम प्रारंभ किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें