दीपावली के दौरान 11 आये पटाखे से जलने वाले मरीज
दीपावली के दौरान 11 आये पटाखे से जलने वाले मरीजदीपावली के दौरान 11 आये पटाखे से जलने वाले मरीजदीपावली के दौरान 11 आये पटाखे से जलने वाले मरीज
गया, निज संवाददाता। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल में दीपावली के दौरान पटाखे से झुलसने वालों के लिए विशेष तैयारी की गयी थी। दीपावली के दौरान 11 पटाखे व अन्य कारणों से जले मरीज आये। मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि ओपीडी में नौ मरीज आये। जिन्हे मामूली हाथ में जलन था। दो मरीज इंडोर में भर्ती हुये। उनमें एक 11 साल का बच्चा व एक 60 साल की महिला शामिल है। ये दोनों का हल्का चेहरा झुलस गया था। दोनों ठीक है। दीपावली के दौरान इमरजेंसी व स्पेशल वार्ड में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात रहे। इसकी मॉनिटरिंग खुद करते रहे और वह भी अस्पताल में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।