ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाछात्राओं को दी गई यौन उत्पीड़न की विशेष जानकारी

छात्राओं को दी गई यौन उत्पीड़न की विशेष जानकारी

छात्राओं को दी गई यौन उत्पीड़न की विशेष जानकारी

छात्राओं को दी गई यौन उत्पीड़न की विशेष जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 14 Oct 2019 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गया कॉलेज के एमबीए डिपार्टमेंट में जेंडर सेन्सीटाइजेशन सेल के द्वारा आयोजित जागरूकता समारोह में छात्राओं को यौन उत्पीड़न के संबंध में विशेष जानकारी दी गई l इस संबंध में जानकारी देते हुए सेल के सदस्य डॉ प्रियदर्शनी ने छात्राओं को बताया कि अगर कोई संगठन जिनमें 10 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं तो वहां आंतरिक शिकायत समिति गठित करने के लिए वह बाध्य है l उन्होंने छात्राओं को बताया कि विधेयक के अनुसार इच्छा के खिलाफ छूना यौन संबंध बनाने की मांग करना या उम्मीद करना है। साथ ही अश्लील बातें करना, अश्लील तस्वीरें फिल्में या अन्य सामग्री दिखाना, आदि यौन अत्याचार की श्रेणी में आता हैl अगर कोई महिला यौन उत्पीड़न की शिकार है और उसके संगठन में जहां वह काम करती है, आंतरिक शिकायत समिति नहीं है तो वह स्थानीय शिकायत समिति में भी शिकायत दर्ज कर सकती है l इस सेशन में एमसीए डिपार्टमेंट की जीनत प्रवीण , एमबीए डिपार्टमेंट की अंजना आदि सदस्य भी शामिल थे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें