ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाटैक्स व फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान आज से

टैक्स व फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान आज से

टैक्स व फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान आज से

टैक्स व फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान आज से
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 06 Sep 2020 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में वाहन टैक्स डिफॉल्टर व फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ सोमवार से जिला परिवहन विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच अभियान के लिए विशेष टीम को लगाया जाएगा। डीटीओ जनार्दन कुमार व एमवीआई केके त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत बकाए टैक्स वाले वाहनों व फिटनेस फेल वाहनों की जांच की जाएगी। सर्व क्षमा योजना की अवधि 30 सितंबर को होगा समाप्तवाहनों का टैक्स और फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के जुर्माने की बकाए राशि को डेढ़ सौ प्रतिशत तक माफ करने के लिए विभाग ने सर्व क्षमा योजना चला रही है। इसकी अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। सर्व क्षमा योजना के तहत वाहन टैक्स में 200 फीसदी जुर्माने की राशि में से 150 फीसदी जुर्माने की राशि को माफ करने की योजना है। वाहनों का फिटनेस फेल होने पर प्रतिदिन 50 रुपये के दर से जुर्माने की वसूली विभाग द्वारा की जाती है। सर्व क्षमा योजना के तहत फिटनेस फेल होने वाले ऑटो पर मात्र 10 रुपये, चार पहिया वाहन पर मात्र 20 रुपये, ट्रैक्टर और ट्रेलर पर मात्र 15-15 रुपये तथा अन्य गाड़ियों पर मात्र 30 रुपये तक ही जुर्माने की वसूली का प्रवधान निहित किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें