ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाजिले भर में पेंशनधारियों के लिए लगेगा विशेष शिविर कल

जिले भर में पेंशनधारियों के लिए लगेगा विशेष शिविर कल

भौतिक सत्यापन के साथ कुछ जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराना होगा

जिले भर में पेंशनधारियों के लिए लगेगा विशेष शिविर कल
हिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 29 Feb 2020 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सभी पेंशनधारियों का जीवण प्रमाणीकरण जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड को एक बॉयोमेट्रिक के साथ ही आईिरस डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। अभी तक जिनका प्रमाणीकरण नहीं हुआ हो या वे बॉयोमेट्रिक व स्कैनर दोनों में असफल हो गए हो, ऐसे पेंशनधारियों के लिए जिले भर में 2 मार्च को विशेष शिविर लगाया जा रहा है। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी बीडीओ को प्रमाणीकरण का काम करना है। फिंगरप्रिंट व आइरिस स्कैनर दोनों के माध्यम से प्रमाणीकरण नहीं करने वाले पेंशनधारियों के लिए ही सोमवार को शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में प्रखंड स्तर से पंचायतवार रोस्टर निर्धारित करते हुए पंचायत सचिव व अन्य कर्मी यानी विकास मित्र, सेविका, सहायिका व अन्य तैनात रहेंगे। शिविर में प्रमाणीकरण में असफल पेंशनधारियों का नाम पंजी में दर्ज होगा। इसके लिए भौतिक सत्यापन केसाथ कुछ जरूरी सूचनाएं उपलब्ध करानी होगी। जैसे- लाभार्थी का नाम, स्वीकृति आदेश संख्या, आईडी संख्या, आधार नंबर व सहमति पत्र, लाभार्थी का बैंक खाता व आईएफसी कोडर सहित फोटो व पंचायत सचिव/कर्मी द्वारा सत्यापन पत्र साथ लाना है। ऐसे सभी लाभुकों का सत्यापन के समय फोटोग्राफी करायी जाएगी। डीएम ने सभी बीडीओ से कहा कि भौतिक सत्यापन उन्हीं लोगों का होगा जिनका बॉयोमेट्रिक व आइरिस के जरिए सत्यापन नहीं हो सका है। लाभार्थियों का सीधे भौतिक सत्यापन नहीं करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें