ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाफतेहपुर में बेटे ने बाप की हत्या, दफनाया हुआ शव बरामद

फतेहपुर में बेटे ने बाप की हत्या, दफनाया हुआ शव बरामद

फतेहपुर में बेटे ने बाप की हत्या, दफनाया हुआ शव बरामद

फतेहपुर में बेटे ने बाप की हत्या, दफनाया हुआ शव बरामद
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 30 Jun 2020 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सकेन्द्र यादव का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। घरेलू झगड़ा में पुत्र व अन्य परिजन की पिटाई से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने गुप्त रूप से गांव स्थित पइन में गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया था। परिजनों ने मृतक के बारे में झगड़ा कर घर से कहीं चले जाने की बात फैलायी थी। घटना के सातवें दिन दफन किए गए जगह से दुर्गंध फैलने के बाद घटना का खुलासा हुआ। सूचना पर पुलिस ने गड्डा खोदकर शव बरामद किया। थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि 23 जून को सकेन्द्र यादव और उसके पुत्रों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसमें पुत्र व अन्य परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। इसमें सकेन्द्र के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गया था। लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजन ने इस बात को किसी से नहीं बतायी और चुपचाप से गांव से उत्तर करीब सौ गज की दूरी पर स्थित पइन में चार फीट गहरा गड्ढा खोदकर सकेन्द्र के शव को उसमें गाड़ दिया था। उन्होंने बताया कि जब गांव वालों की दो दिन तक सकेन्द्र पर नजर नहीं पड़ा तो उसके पुत्रों से पूछने पर उसने झगड़ा कर घर से कहीं चले जाने की बात बता दी। इसी बीच मंगलवार को सातवें दिन जब काफी दुर्गंध फैलने लगा तब शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर वे अपर थानाध्यक्ष उमेश पासवान व पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और गड्ढा खोद सकेन्द्र यादव के शव को बाहर निकाला। शव पूरी तरह से सड़-गल गया था और काफी दुर्गंध दे रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सकेन्द्र के सभी घर वाले फरार हो गए हैं। शव लेने वाला भी कोई नहीं है। मृतक के कोई परिजन का बयान नहीं मिल पाने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। परिजन से बयान नहीं मिल पाने पर चौकीदार के बयान पर एफआईआर की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें